समग्र विकास शिक्षा योजना

  1. समग्र विकास शिक्षा योजना का उद्देश्य प्रारम्भिक शिक्षा में बालक-बालिका और सामाजिक श्रेणी के अंतरों को दूर करने तथा अधिगम की गुणवत्ता में सुधार हेतु विविध अंतः क्षेत्रों में अन्य बातों के साथ साथ नये स्कूल खोले जाने तथा वैकल्पिक स्कूली सुविधाएं प्रदान करना, अतिरिक्त कक्ष, कक्षों का निर्माण किया जाना, प्रशाधन कक्ष एवं पेय जल सुविधा प्रदान करना, अध्यापकों का प्रावधान करना, नियमित अध्यापकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण तथा अकादमिक संसाधन सहायता, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, एवं ड्रेस, बैग तथा अधिगम स्तरों, परिणामों में सुधार हेतु, सहायता प्रदान करना शामिल है।
  2. समग्र विकास शिक्षा योजना ग्रामीण, शहरी योजना, जिला आधारित एक विशिष्ट विकेन्द्रित योजना है इसके माध्यम से प्रारम्भिक शिक्षा का सर्वाभौमीकरण करने की योजना है। इसके लिए स्कूल प्रणाली को सामुदायिक स्वामित्व में विकसित करने रणनीति अपनाकर कार्य किया जा रहा है इस योजना को पूरे भारत वर्ष में ट्रस्ट द्वारा संचालित करने का उद्देश्य है इसमें सभी प्रमुख सरकारी शैक्षिक पहल को शामिल किया जायेगा इस योजना के अन्तर्गत राज्यों की भागीदारी से 5-17 आयुवर्ग के सभी बच्चो को प्रारम्भिक शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
  3. आज हमारे समाज में काफी लोग है जो पैसों के अभाव में उच्च शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाते जैसे- politechnic , B Tech , Diploma ,BBA , BCA , MBBS, D Pharma , B Pharma आदि उपरोक्त सभी कोर्स को ट्रस्ट के द्वारा भारत के सभी राज्यों से भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में न्यूनतम / निःशुल्क कोर्स करवाने का लक्ष्य है जिससे हमारे देश का कोई भी युवा की पढ़ाई पैसा के अभाव में न रुके और देश का सर्वांगीण विकास हो सके।

चयन की प्रक्रिया

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र छात्र / छात्रा को ट्रस्ट के वेबसाइट ( kbet.org.in ) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करते है। रजिस्ट्रेशन किये हुए छात्र / छात्राओं को Entrance exam कराए जाने के बाद जो बच्चे Exam qualify करेंगे उनकी मैरिट के आधार पर चयन किया जाता है। इस योजना में चयन होने के बाद छात्र / छात्राओं को 50 से 100 प्रतिशत तक Tution Fee माफ कर ही जाती है या ट्रस्ट द्वारा दी जाती है। संस्था द्वारा छात्र / छात्राओं को मुफ्त पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है और कोर्स समाप्त होने के बाद ट्रस्ट की उनके Placement मे भी भागीदारी होती है।

उद्देश्य (मिशन)

  1. सभी व्यक्ति को अपने जीवन की बेहतरी का अधिकार है लेकिन विश्व के बहुत सारे बच्चे इस अवसर के अभाव में ही जी रहे है क्योंकि उन्हें प्राथमिक शिक्षा जैसे अनिवार्य मूलभूत अधिकार भी मुहैया नही करायी जा रही है। जैसा कि हम सभी जानते है कि दुनिया भर में स्थायी रूप से गरीबी को दूर करने और शांति तथा सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त करने के लिए जरूरी है कि दुनियाभर के सभी देशों के नागरिकों एवं उनके परिवारों को अपनी पसंद के जीवन जीने का विकल्प चुनने में सक्षम बनाया जाये इस लक्ष्य को पाना तभी संभव है जब दुनियाभर के बच्चों को कम से कम प्राथमिक विद्यालय के माध्यम से उच्च स्तरीय स्कूली सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। सभी बच्चों के लिए प्रारम्भिक विद्यालय, वैकल्पिक विद्यालय, शिविर की उपलब्धता, सभी बच्चे प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, पूरी कर ले संतोषजनक कोटि की प्रारम्भिक शिक्षा जिसमे जीवनोपयोगी शिक्षा को विशेष महत्व दिया गया पर बल देना, स्त्री-पुरुष असमानता तथा सामाजिक वर्ग-भेद को प्रारम्भिक स्तर पर समाप्त करना जिससे दुनियाभर के सभी बच्चों के विकास का मार्ग तेज़ी से अग्रसर हो ।

केंद्रित क्षेत्र ( Focus Area )

  1. विशेष जरूरत मंद बच्चे
  2. वैकल्पिक स्कूली व्यवस्था
  3. प्रारम्भिक शिक्षा योजना
  4. बालिका शिक्षा योजना
  5. बालिका सुरक्षा योजना
  6. बालक-बालिका शिक्षा अधिकार/भविष्य निर्माण योजना
  7. बालक-बालिका संस्कार पाठशाला योजना
  8. व्यवसायिक / रोजगार परक शिक्षा योजना
  9. वैदिक पाठशाला योजना
  10. भारतीय संविधान का ज्ञान
  11. खेलकूद योजना
  12. नशामुक्ति अभियान योजना
  1. उपर्युक्त योजना कर्मभूमि एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाई गई निशुल्क शैक्षणिक योजना है जिसका उद्देश्य समाज के अनाथ ,विकलांग एवम् अत्यंत निर्धन छात्र-छात्राओं को मुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाना है इसमें बालक बालिकाओं को शून्य निवेश नवाचारी शिक्षा के साथ संस्कृति, सभ्यता, सामाजिक ज्ञान एवं संस्कारों को भी सिखाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही साथ बच्चों को तकनीकी ज्ञान ( कंप्यूटरी शिक्षा ) अवसर प्रदान किया जायेगा ताकि बच्चों में उच्च क्षमता का विकास हो सके इस संस्कारशाल/ योजना में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं जिनके अभिभावक अत्यंत आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पठन-पाठन की सामग्री नहीं प्रदान कर पाते उन्हे ट्रस्ट यथा संभव पठन-पाठन सामग्री से भी मदद करेगी छात्र-छात्राओं को योजना में निःशुल्क शिक्षा का लाभ लेने हेतु ट्रस्ट में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा जिसके लिए ट्रस्ट की वेबसाइट पर आवेदन फार्म ( Application form ) ऑनलाइन भरना होगा तथा आंशिक आर्थिक योगदान स्वेक्षा से दान देना होगा

Vision

  1. समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना एवं देश की सर्वांगीण विकास में योगदान देना ।

महिला एवं बाल सुरक्षा

  1. हमारे समाज की महिलाएं एवं छोटे बच्चें काफी संख्या में शोषित हैं जैसे आज भी हमारे समाज में विधवाओं को यह समाज पुनः शादी करने की आजादी नहीं देता, बालिकाओं को घर से दूर पढ़ने जाने की आजादी नहीं दे रहा है। देश में इतने वर्षों के पश्चात् भी यह महिला पूर्णतः स्वतंत्र नहीं हो पायी है। समाज के भय से वह अपने अरमानो का गला घोट देती है। वहीं हमारे समाज के बहुत सारे बच्चे सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं के बाद भी कुपोषण के शिकार हो रहे हैं तो वही दूसरी ओर अपने निर्धनता से विवश होकर होटलों एवं गैरेजो में कार्य करते एवं फुटपाथों पर स्वरोजगार करते नजर आते है जिसे ट्रस्ट द्वारा गठित समिति बिना किसी स्वार्थ संलिप्त होकर ऐसे महिलाओं एवं बच्चों को मदद करने के लिए हर संभव बाध्य है।

उद्देश्य (मिशन)

  1. इस ट्रस्ट के माध्यम से हम महिलाओं को अनेक हर मौलियों को उनके हर मौलिक अधिकारों को दिलाने का कार्य करने का प्रयास करते हैं जिसे यह समाज उन्हे रोकने का प्रयास करता है। वैसे असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों को हमारी यह ट्रस्ट कानूनी सहायता लेकर उचित दंड दिलवाने का काम करती है जो बच्चे अपने निर्धनता से विवश होकर या अज्ञानतावश बाल मजदूरी करते हैं उन्हें भी यह ट्रस्ट मदद से मुफ्त शिक्षा दिलवाने का कार्य करती है।

Vision

  1. इस ट्रस्ट का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चे पर हो रहे अनैतिक अत्याचार को रोकना एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को उन तक पहुंचाना जिससे हमारे राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो सके और हमारा राष्ट्र दुनिया में एक मजबूत राष्ट्र बन कर उभर सके ।

आपदा प्रबन्धन समिति

  1. हमारे देश के अन्दर समय-समय पर प्राकृतिक आपदा आती रहती है जिससे हमारे देश राज्य के कुछ हिस्से काफीअधिक प्रभावित हो जाते है। यह ट्रस्ट ऐसी विकट परिस्थितियों में सामाजिक रूप से उस हिस्से को मदद के लिए हर संभव बाध्य है। यह ट्रस्ट उन सभी हिस्सों में जाकर यथा संभव मदद करती है। जैसे- भूकम्प, बाढ़ एवं अग्नि से हुए शिकार।

Mission

  1. इस ट्रस्ट का उद्देश्य है कि जो क्षेत्र प्राकृतिक आपदा से तितर-वितर हो जाती है उसे फिर से सुसज्जित किया जा सके आपदा से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।

Vision

  1. इस ट्रस्ट का यह लक्ष्य है कि आपदा से प्रभावित होने के बाद सरकार की भी अर्थव्यवस्था लचर हो जाती है फिर से हमारे देश राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में एक योगदान देना।